भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जिसको देखो ख़ुशी का तलबगार है / सिया सचदेव
Kavita Kosh से
जिसको देखो ख़ुशी का तलबगार है
सोचिये तो कहाँ कोई ग़मख्वार है
चारसू रह गयी है घुटन ही घुटन
साँस लेना भी अब मेरा दुश्वार है
आप सुनते कहा हो जो मैं कुछ कहू
आप से सर खपाना ही बेकार है
आप की हर ख़ुशी के लिए हमसफ़र
जाँ लुटाने की ख़ातिर भी तैयार है
आज तक एकभी झूठ बोला नहीं
मेरे जैसा कोई भी गुनाहगार है
रिश्ते नाते कभी काम आये नहीं
मेरे ग़म का कोई भी खरीदार है
हाथ फैलाना तो उसने सीखा नहीं
वो गरीबी में भी इतना खुद्दार है'
मौत का ज़िक्र भी छोड़ दू पर सिया
ज़िंदगी ही कहाँ अब तरफदार है