भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जिसे जाना जिसे समझा क़रीबी / राज़िक़ अंसारी
Kavita Kosh से
जिसे जाना जिसे समझा क़रीबी
नहीं था शख़्स वो अपना क़रीबी
निशाना भीड़ में हम ही बने हैं
कोई तो है यहाँ अपना क़रीबी
बचाना ख़ुद को फिर शर्मिदगी से
कोई गर जांच में निकला क़रीबी
हमारे साथ रहता है हमेशा
ताअल्लुक़ ग़म से है इतना क़रीबी
मैं शब भर चांद से करता हूँ बातें
वही इक दोस्त है मेरा क़रीबी
मुसलसल हिचकियां क्यों आ रही हैं
मुसिबत में है कोई क्या क़रीबी