भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जिस किसी से मुहब्बत न कर / कैलाश झा 'किंकर'
Kavita Kosh से
जिस किसी से मुहब्बत न कर
पर किसी से अदावत न कर।
ज़िन्दगी खिल उठी प्रीत से
प्यार से अब बग़ावत न कर।
अनसुनी रह गयी प्रार्थना
पत्थरों की इबादत न कर।
बेवफाई की राहों पर जो
उसपे कोई इनायत न कर।
गलतियों से सभी सीखते
हर घड़ी अब शिकायत न कर।