भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जिस क्षण लेता जन्म सूक्ष्म मन / रामइकबाल सिंह 'राकेश'
Kavita Kosh से
जिस क्षण लेता जन्म सूक्ष्म मन,
दग्ध बीज-सा अग्निपूत बन।
अतिमानस का सत्य अकंुठित,
करता चक्षुशक्ति को दीपित।
मति, धृति, मेधा को अभिषेकित,
होता बोध गन्ध का नूतन।
ज्ञानभूमिका में परिनिष्ठित,
हो उठता चिन्मात्र विभासित।
अमृतज्योति से प्राण तरंगित,
कटते नामरूप के बन्धन।
जिस क्षण लेता जन्म दिव्य मन,
चिदानन्दमय ऋतप्रवीत बन।