Last modified on 23 फ़रवरी 2012, at 22:04

जिस दिल को तुमने देख लिया दिल बना दिया / जिगर मुरादाबादी

लाखों में इंतिख़ाब<ref>चयन </ref> के क़ाबिल<ref>योग्य </ref> बना दिया
जिस दिल को तुमने देख लिया दिल बना दिया

पहले कहाँ ये नाज़ थे, ये इश्वा-ओ-अदा<ref>नाज़-नख़रे</ref>
दिल को दुआएँ दो तुम्हें क़ातिल बना दिया

शब्दार्थ
<references/>