भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जिस में गूँजता मैं / नंदकिशोर आचार्य
Kavita Kosh से
मैं हुआ वह बजी
इसलिए यह मान लें यदि
कि वह गूँज
काँसे की थाली से नहीं
मुझ से निसरती है
तो जिसमें गूँजता हूँ मैं
जिस भरता हूँ
वह आकाश क्या तुम ही नहीं हो ?
(1976)