भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जीना भूल गये / लीलाधर मंडलोई
Kavita Kosh से
आतंक के भय से
उठा लाये थे
जिन जानवरों को बच्चों सहित
इतने पालतू हो गये
चिडियाघर में
भूल गये शिकार करना
जीना भूल गये