भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जीने की भूल / चंद ताज़ा गुलाब तेरे नाम / शेरजंग गर्ग

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं जीने की भूल किए जाता हूँ
और मरने के प्रतिकूल जिये जाता हूँ
वक्त आने पै जो बन जाएगी सोना
इन हाथों में वह धूल लिए जाता हूँ।