भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जीवन-धारा / महेन्द्र भटनागर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


जीवन द्रोह अभिनव गीत
सुनकर मत बनो भयभीत
यह अरोहमय नूतन सृजन-संगीत !

जड़वत्
शैल-गति-निर्माण जैसी रीति की
सहगामिनी-धारा
मनुजता की सृजनशीला नहीं है !
(कौन कहता, ‘व्योम यह नीला नहीं है !’)
बढ़ रहा हो ढाल पर रुक-रुक
धरा-केन्द्रिय-बल अभिभूत
फैला ग्लेशियर गंगोत्री के पार,
करता लघु सृजन-संहार ;
लघु-लघु रूप का परिणाम
जीवन-द्रोह का झरना नहीं है !

लोकरुचि मेरे समय की दिव्य है,
कोई मलिनवदना नहीं है !

छा रही युग-भित्ति पर
जगमग अरुणिमा री !
बड़े विश्वास की
गरिमा अनोखी री !
1949