यह एक औरत के मरने की ख़बर है
जो सीजेरियन डिलीवरी होने के पूर्व तक जीवित थी
ख़ुश थी, मुस्कुरा रही थी
सपने में आधी
आधी हक़ीक़त की दुनिया में थी
उसके मरने के लिए ग्रह और नक्षत्र जितने
जिम्मेवार नहीं ठहराए जा सकते
उतने ही उसकी डिलीवरी में लगे डॉक्टर भी
उस औरत को दो घंटे की और पीड़ा सह लेनी थी
ताकि हो सकता शुभ मुहूरत में बच्चे का जन्म
और जीवन उसके पक्ष में हँसता!!