भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जीवन कथा / संतोष श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
छुटपन में साबुन से
बुलबुले उड़ाते
कभी न सोचा था
जीवन एक बुलबुला है
हवा में तैरता
सूरज की किरणों से
सतरंगी हो
भूल भुलैया में
भटकाता
अपने पारदर्शी रूप में
आर-पार की
रंग-बेरंग
दुनिया दिखलाता
वक्त की मौजो में
बहा ले जाता
फिर तेज धूप
हवा के बदले रुख में
टूट जाता
पर टूटने से पहले
दिखला जाता
अपने पीछे आते
नए बुलबुले
इतनी ही
जीवन - कथा रही