भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जीवन व्यर्थ गँवाया / महेश चंद्र पुनेठा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

भूखे का भोजन
प्यासे का पानी
ठिठुरते की आग
तपते को हवा
बेघर का घर
ज़रूरतमंद का धन
लुटे-पिटे का ढाढ़स
बिछुड़ते का राग
फगुवे का फाग
गर इतना भी बन न पाया
हाय! जीवन यॅू ही व्यर्थ गँवाया ।