भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जीव दया चेतावनी / शब्द प्रकाश / धरनीदास

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जीवन थोर बचो भौ भोर, कहा धनजोरि करोर बढ़ाये।
जीव-दया धरि साधु-कि संगति, पैहो अभयपद दास कहाये॥
जा सन कर्म छपावत हो सो तो, देखत है घट में घर छाये।
वेगि भजो धरनी शरनी न तो आवत काल कमान चढ़ाये॥16॥