Last modified on 14 जून 2016, at 02:05

जी गए पूरा बरस / प्रदीप शुक्ल

जी गए
पूरा बरस
बस लिए खाली हाथ
और अच्छे दिन हमारे घर नहीं आये

रोज उगता रहा
सूरज
मगर ज्यों का त्यों अँधेरा
धूप की बस बाट जोहे
आज भी बैठा सबेरा
धुंध, कुहरे ने
नहीं छोड़ा
अभी तक साथ
और हम यूँ ही खड़े हैं रोज मुँह बाये

चलो,
चलते हैं,
समय के पास तो होंगे उजाले
करें हम मजबूर,
शायद धूप मुट्ठी भर उछाले
हाथ जोड़े
उन्हें कब तक
कहें दीनानाथ
सूर्य ने तो ओढ़ रक्खे दंभ के साये

जी गए
पूरा बरस
बस लिए खाली हाथ
और अच्छे दिन
हमारे घर नहीं आये