भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जुदाई का पल / राजकिशोर सिंह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

तुम से केवल यही कहा नहीं जायेगा
अब जुदाई का पल सहा नहीं जायेगा

आप से जब न होंगीं मुलाकातें
इस दुनिया में रहा नहीं जायेगा

दिल हो गया मेरा चिथड़ा-चिथड़ा
किसी दर्जी से सिया नहीं जायेगा

दोस्ती आते-जाते विचारों का मेला है
यहाँ अब तन्हा-तन्हा रहा नहीं जायेगा

हम तो बेवश है तुमसे मिलने से भी
इतना कि मुँह से कहा नहीं जायेगा।