भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जूड़ा के फूल / अनुज लुगुन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

छोड़ दो हमारी ज़मीन पर
अपनी भाषा की खेती करना
हमारे जूड़ों में
नहीं शोभते इसके फूल...

हमारे घने
काले जूड़ों में शोभते हैं जंगल के फूल
जंगली फूलों से ही
हमारी जूड़ों का सार है...

काले बादलों के बीच
पूर्णिमा की चाँद की तरह
ये मुस्कराते हैं।