Last modified on 25 फ़रवरी 2014, at 13:51

जूही / ग्योर्गोस सेफ़ेरिस

चाहे हो सूर्योदय
या हो सूर्यास्त
का पहला आभास ।

जूही का फूल
चमकता है ज्योतिर्मय
और उज्ज्वल

जैसे शुभ्र, श्वेत
निर्दोष प्रकाश ।