Last modified on 15 जुलाई 2020, at 23:09

जैसा मेरा सपना था / कैलाश झा ‘किंकर’

जैसा मेरा सपना था
वैसा ही वह लगता था।

शब्दकोश से नामुमकिन
खुरच-खुरच कर रखता था।

आज यहाँ कल और कहीं
जैसे-तैसे रहता था।

बड़े-बड़े मसले को भी
चुटकी से हल करता था।

पागल कहती थी दुनिया
राम नाम भी जपता था।

कोई कुछ भी कह दे तो
वह तो केवल हँसता था।