जैसे / मंगलेश डबराल
पिता के बदन में बहुत दर्द रहता था ।
माँ रात में देर तक उनके हाथ-पैर दबाती थी,
तब वे सो पाते थे ।
फिर वह ख़ुद इस तरह सो जाती
जैसे उसने कभी दर्द जाना ही न हो ।
वह एक रहस्यमय सा दर्द था,
जिसकी वजह शायद सिर्फ़ माँ जानती थी
लेकिन किसी को बताती नहीं थी ।
पिता के दर्द को मुझ तक पहुँचने में कई साल लगे
लगभग मेरी उम्र जितने वर्ष ।
वह आया पहाड़ नदी जंगल को पार करते हुए
रोज़ मैं देखता हूँ
एक बदहवास-सा आदमी चला आ रहा है
किसी लम्बे सफ़र से
जैसे अपने किसी स्वजन को खोजता हुआ ।
2019
लीजिए, अब यही कविता अँग्रेज़ी में पढ़िए
Mangalesh Dabral
AS IF
Father’s body often ached
Ma pressed his limbs late into the night
Till he fell asleep
She would then lay herself down
As if she never knew a pain of her own
It was a mysterious pain he had
Only she perhaps knew its source
But never told anyone
It took a long time for father’s pain to reach me
Almost as many years as my own age
It came crossing mountains, rivers and forests
Everyday I see
A distressed man arrive
As if from a long journey
Looking for someone his own
2019
(Translated from Hindi by Asad Zaidi)