भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जो कुछ खा‌ओ, यज्ञ हवन जो करो / हनुमानप्रसाद पोद्दार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

(राग प्रदीप-ताल कहरवा)
 
जो कुछ खा‌ओ, यज्ञ हवन जो करो, करो जो कुछ तुम दान।
जो तप करो, करो या कुछ भी, अर्पण करो मुझे सह-मान॥
मैं स्वीकार करूँगा सभी तुम्हारा समुद स्वयं भगवान।
मुक्त शुभाशुभ कर्म-बन्धसे हो, तुम पा‌ओगे कल्यान॥