भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जो घटित होता है / एरिष फ़्रीड / प्रतिभा उपाध्याय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यह घटित हुआ है
और यह होता जा रहा है
और यह होगा बार-बार
यदि इसके विरुद्ध कुछ नहीं किया जाताI

मासूम लोग कुछ नहीं जानते
क्योंकि वे बहुत मासूम हैंI

ग़रीब ध्यान नहीं देते
क्योंकि वे बहुत ग़रीब हैं,
और धनवान कोई ध्यान नहीं देते
क्योंकि वे बहुत धनवान हैंI

मूर्ख अपने कन्धे उचकाते हैं
क्योंकि वे बहुत मूर्ख हैं,
और बुद्धिमान भी कन्धे उचकाते हैं
क्योंकि वे बहुत बुद्धिमान हैंI

युवा इसकी परवाह नहीं करते
क्योंकि वे बहुत युवा हैं
और बूढ़े चिन्ता नहीं करते
क्योंकि वे बहुत बूढ़े हैंI

यही कारण है कि इसके विरुद्ध कुछ नहीं होता
और इसीलिए कुछ होता नहीं
और यही होता जा रहा है
और बार-बार होगा यहीI

मूल जर्मन से अनुवाद : प्रतिभा उपाध्याय