Last modified on 26 फ़रवरी 2020, at 23:30

जो वफ़ा की बात करते हैं / रामश्याम 'हसीन'

जो वफ़ा की बात करते हैं वफ़ादारी नहीं
ऐसे लोगों से हमारी दूर तक यारी नहीं

हैं यहाँ कुछ लोग, जो रखते हैं हमसे रंजिशें
नाम भी उनका अगर लें तो समझदारी नहीं

कौन—सी ये जंग हम-तुम उम्र भर लड़ते रहे
हमने भी जीती नहीं जो, तुमने भी हारी नहीं

अपनी इस ग़ैरत के कारण आज तक ज़िन्दा हूँ मैं
वर्ना कुछ लालच नहीं है, कोई लाचारी नहीं

ज़िन्दगी जीना है तो फिर ज़िन्दगी—सा जी इसे
ज़िन्दगी मर-मर के जीने में तो हुशियारी नहीं