Last modified on 7 दिसम्बर 2018, at 23:43

जो सौ-सौ ग़म उठाना चाहता है / दरवेश भारती

जो सौ-सौ ग़म उठाना चाहता है
वो अश्कों का खज़ाना चाहता है

असीरे-खौफ़ो-दहशत है जो खुद ही
वही सबको डराना चाहता है

सवालों से घिरे रहते हो अक्सर
कहाँ तुमको ज़माना चाहता है

बनाकर ज़ह्र-आलूदा हवाएँ
वो इक मौसम सुहाना चाहता है

तेरे गिर्द उड़नेवाला इक परिन्दा
तेरे दिल में ठिकाना चाहता है

उलझ जाये न खुद वो मुश्किलों में
जो सबको आज़माना चाहता है
 
जवानी में बुने ख्वाबों की ता'बीर
ऐ 'दरवेश' अब तू पाना चाहता है