भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
झगड़ा / दीनदयाल शर्मा
Kavita Kosh से
आपस में झगड़ते हुए
बच्चों पर
मुझे एक दिन बड़ा गुस्सा आया
फिर गुस्से ही गुस्से में
उन्हें धमकाया
कि प्रेम से क्यों नहीं रहते
किस बात पर झगड़ रहें हैं
एक हम ही हैं
जो तुम्हारा झगड़ा झेल रहे हैं !
तभी हमारा बेटा दीपू बोला-
पापा, आप काहे को
चिंता कर रहे हैं
हम तो सारे जने मिलकर
सांसद सांसद खेल रहे हैं।