भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
झूठ सच / राशिद 'आज़र'
Kavita Kosh से
अगर ये सच है
तो लोग क्या सिर्फ़ एक ही सच को मानते हैं
ये सच अगर ज़ाविया नहीं है निगाह का तो बताओ क्या है
कि मैं खड़ा हूँ जहाँ वहाँ से
तुम्हारे चेहरे का एक ही रूख़
अयाँ है
जैसे तुम आधे चेहरे के आदमी हो
अगर ये सच है तो फिर बताओ
कि झूठ क्या है