यह जो आकाश को
बेधने की होड़ लगी है
मकानों में।
हडसन नदी
उसे नहीं देख रही है।
टीना तुम्हारे पीछे हडसन नदी
छू रही है न्यूजर्सी को
नावें काट रही हैं जल को
(जैसे मैं, रोज खुद को
मथता हूँ
और गंगा के तट पर पहुंच जाता हूँ)
हडसन की बालकनी में...
औरतें कुत्तों को दौड़ा रही हैं।
लड़कियाँ स्केटिंग कर रही हैं
और मैं टीना की फोटो खींच कर
कह रहा हूँ- ‘विदा’।
अभी कई सड़कें पार करनी हैं’।
बस में टकटकी लगाए मकैं
देख रहा न्यूयार्क को।