भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

टूटी रस्सी / बैर्तोल्त ब्रेष्त / महेन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

टूटी रस्सी को जोड़ा जा सकता है
एक गाँठ से
जुड़ तो जाएगी
लेकिन रह जाएगी जीर्ण ही ।

हो सकता है हम मिलें
एक बार फिर
मगर वहाँ
जहाँ तुम मुझे छोड़कर चली गईं थीं
नहीं मिलोगी वहीँ दोबारा ।

मूल जर्मन भाषा से अनुवाद : महेन