Last modified on 10 नवम्बर 2017, at 14:23

टेढ़े पहिए में / बाजार में स्त्री / वीरेंद्र गोयल

लगता है स्थिर है
तब भी स्थिर नहीं होता
काँपता है बिम्ब
प्रतिबिम्ब
दूर का पास दिखने पर
कुछ और अधिक
चमकते हैं धब्बे
लहकता जाता है काल
टेढ़े पहिए की तरह
नशे में धुत व्यक्ति की तरह
काटता रहता है मजे-मजे में
कभी कागज का पुतला,
कभी कागज के फूल,
कभी कागज की तितली,
कभी कागज की नाव,
कभी कागज की मछली,
कब तक
कितने दिन तक चलता है
बार-बार कह उठता है
कुछ और दिखाओ
वहा-वाह
कुछ और सुनाओ
ये अनहद नाद थोड़े ही है
कि गुम हो जाओगे
अनंत में
या अंत में
टेढ़े पहिए में भी
कुछ सीधा हिस्सा होता है
उतना-सा ही बस
जीवन का किस्सा होता है।