भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
टेसू के फूलों के भारी हैं पाँव / 'सज्जन' धर्मेन्द्र
Kavita Kosh से
टेसू के
फूलों के
भारी हैं पाँव
रूप दिया प्रभु ने
पर गंध नहीं दी
पत्ते भी छीन लिए
धूप ने सभी
सूरज अब
मरज़ी से
खेल रहा दाँव
मंदिर में जगह नहीं
मस्जिद अनजान
घर-बाहर ग्राम-नगर
मिलता अपमान
कहीं नहीं
छुपने को
पत्ती भर छाँव
रंग अपना
देने को
पिसते हैं रोज
फूलों सा
इनका मन
भूले सब लोग
जंगल की आग कहें
सभ्य शहर-गाँव