भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

टॉर्च / मंगलेश डबराल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरे बचपन के दिनों में
एक बार मेरे पिता एक सुन्दर सी टॉर्च लाए
जिसके शीशे में गोल खाँचे बने हुए थे जैसे आजकल कारों की हेडलाईट में होते हैं
हमारे इलाके में रोशनी की वह पहली मशीन
जिसकी शहतीर एक चमत्कार की तरह रात को दो हिस्सों में बाँट देती थी ।

एक सुबह मेरी पड़ोस की दादी ने पिता से कहा —
बेटा इस मशीन से चूल्हा जलाने कि लिए थोड़ी सी आग दे दो ।

पिता ने हंसकर कहा — चाची, इसमें आग नहीं होती सिर्फ उजाला होता है
यह रात होने पर जलती है
और इससे पहाड़ के उबड़-खाबड़ रास्ते साफ दिखाई देते हैं ।

दादी ने कहा — बेटा उजाले में थोड़ा आग भी रहती तो कितना अच्छा था
मुझे रात को भी सुबह चूल्हा जलाने की फ़िक्र रहती है
घर-गिरस्ती वालों के लिए रात में उजाले का क्या काम
बड़े-बड़े लोगों को ही होती है अँधेरे में देखने की ज़रूरत
पिता कुछ बोले नहीं बस ख़ामोश रहे देर तक।

इतने वर्ष बाद भी वह घटना टॉर्च की तरह रोशनी
आग माँगती दादी और पिता की ख़ामोशी चली आती है
हमारे वक्त की कविता और उसकी विडम्बनाओं तक ।

लीजिए, अब यही कविता अँग्रेज़ी में पढ़िए
             Mangalesh Dabral
               TORCHLIGHT

Back when I was a child
my father once brought home a torch
the patterns on its glass somewhat like headlights of today’s cars
It was the first machine of light in our parts
as its beam fell, like a miracle night parted into two.

One morning an old woman from the neighbourhood appeared at the door
—Son, give me a little fire from this machine to light my stove.
Father smiled—Auntie, this has no fire, just the light
We switch it on only in the dark night to make
the rugged mountain paths visible.
Oh—the grandma said—how good it would be if there were some fire too
as night falls I worry for making the fire in the morning.
Father fell silent for a long moment.

After all these years that light from the torch
the old woman’s demand of fire and father’s helplessness keep returning
like a poem in the irony of our time.

(Translated from Hindi by Asad Zaidi)