भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ठहरा है करीब-ए-जान आ कर / शाहिदा हसन
Kavita Kosh से
ठहरा है करीब-ए-जान आ कर
जाने का नहीं ये ध्यान आ कर
आईना लिया तो तेरी सूरत
हँसने लगी दरमियान आ कर
टपके न ये अश्क चश्म-ए-ग़म से
जाए न ये मेहमान आ कर
पलटी जो हवा गए दिनों की
दोहरा गई दास्तान आ कर
क़दमों से लिपट गए हैं रस्ते
आता नहीं मकान आ कर
जा पहुँची ज़मीने उसे मिलने
मिलता न था आसमान आ कर