भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ठीक समय पर ही जग जाओ / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ
Kavita Kosh से
सूरज कह दे आज न आता
तो क्या होगा
सूरज कह दे अभी न आता
तो क्या होगा
अरे! उसे तो ठीक समय पर
आना ही पड़ता है
जो निश्चित हो गया उसी क्षण
जाना भी पड़ता है
इसीलिए कहती हूँ बेटे!
ठीक समय पर ही जग जाओ
अपने को तैयार करो फिर
ठीक समय पढ़ने जाओ