भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

डर / मनमोहन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कभी अपने आप से
हम डर जाते हैं
जब अपनी ही ताक़त
देख लेते हैं

तब लग़ता है
हमें सज़ा मिलेगी
हम रटी हुई बोली में
जल्दी-जल्दी दुहराते है
कोई पाठ

और सर्वव्यापी पिता की शीतल छाया में
आकर खड़े हो जाते हैं