Last modified on 12 मई 2009, at 19:32

डर / रवीन्द्र दास

अकेली निकली थी घर से
डर का अहसास हुआ
उसने सोचा -
अकेली हूँ तो डर किसका !
और गायब हो गया
उसका डर