Last modified on 11 मई 2009, at 07:48

डूबने से बचा लो हमें / विजय वाते

टूटने से बचा लो हमें।
पास इक पल बिठा लो हमें।

गिर न जाएँ संभालो हमें,
इक नज़र से उठा लो हमें।

हाले दिल हम कहेंगे नहीं,
यूँ तो हँस कर न टालो हमें।

राज़ ख़्वाबों के खुलते नहीं,
उस गली में बुला लो हमें।

अपनी मर्ज़ी से डूबे हैं हम,
झीम से मत निकालो हमें।