भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

डोम और स्त्री / निकिता नैथानी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब एक डोम और एक स्त्री
होते हैं प्रेम में
तब वे गहराई से समझते हैं
एक दूसरे की
भावनाओं की गहराई
सम्मान की कीमत और
सबसे बढ़कर प्रेम को ।

प्रेम, जिसके बल पर
वो लड़ जाते हैं
समाज के ठेकेदारों से
जातियों के और मजहबों के रखवालों से
बिना जान की परवाह किए ।

तब वे करते हैं शुरुआत
एक नई दुनिया की
जो परे होती है घृणा,
अपमान और बेड़ियों से ।

जहाँ सब बाँटकर खाते हैं
रोटियों को
जहाँ नहीं मारा जाता किसी को
जाति, धर्म या इज़्ज़त के नाम पर …।