भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ढूँढ़ते फिरते हो अब टूटे हुए दिल में पनाह / यगाना चंगेज़ी
Kavita Kosh से
ढूँढ़ते फिरते हो अब टूटे हुए दिल में पनाह।
दर्द से ख़ाली दिले-गबरू-मुसलमाँ देखकर॥
सब्र करना सख़्त मुश्किल है तड़पना सहल है।
अपने बस का काम कर लेता हूँ आसाँ देखकर॥
ऐसी पिला कि साकि़या! फ़िक्र न हो निजात की।
नशा कहीं उतर न जाय रोज़े-शुमार देखाकर॥
आबला-पा निकल गये काँटों को रौंदते हुए।
सूझा फिर आँख से न कुछ मंज़िले-यार देखकर॥