भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तन्हाई में कलम उठा कर हम वो ही सब / रामप्रकाश 'बेखुद' लखनवी
Kavita Kosh से
तन्हाई में कलम उठा कर हम वो ही सब गुनते हैं
आँखें जो कुछ देखती हैं और कान जो दिन भर सुनते हैं
कोहरे में जो ठिठुरते हैं और धूप में जलते भुनते हैं
ऐसे भी हैं लोग ज़िंदगी जो कूड़े में चुनते हैं
चाट रही है भूक की दीमक कहीं कहीं पर जिस्मों को
कहीं पड़े गोदाम में लाखों बोरे गेहू घुनते हैं
आने वाले हर लम्हे के परदे में है मौत छुपी
फिर भी कुछ नादाँ हैं सपने जो सदियों के बुनते हैं
इश्क़ हुआ तब जाके 'बेखुद' हम पे कहीं ये राज़ खुला
गूंगे कैसे बोलते हैं और बहरे कैसे सुनते हैं