भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तमाम ख़लियों में अक्सर सुनाई देता है / रियाज़ लतीफ़
Kavita Kosh से
तमाम ख़लियों में अक्सर सुनाई देता है
हर इक जहान में महशर सुनाई देता है
जो छू के देखूँ तो गर्दिश की तह में गर्दिश है
धरूँ जो कान तो महवर सुनाई देता है
हज़ार मीलों बिछी इर्तिक़ा की मिट्टी पर
बदन में अब भी समुंदर सुनाई देता है
लचकती रात में सय्यार्गां की चाप सुनो
जो मुझ में जज़्ब है बाहर सुनाई देता है
ज़मीन फैल गई है हमारी रूह तलक
जहाँ का शोर अब अंदर सुनाई देता है
ज़बाँ के ग़ार से पहुँचे सुकूत तक तो अब
अजीब लहजों में मंज़र सुनाई देता है
तमद्दुनों के हर आंहग का तज़ाद ‘रियाज़’
जो दूर जाऊँ तो बेहतर सुनाई देता है