भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तय करें किस ओर / जगदीश पंकज
Kavita Kosh से
छद्म में जीते
स्वयं को छल रहे हैं
क्यों अन्धेरे की तरफ़
जाकर खड़े
अनजान से
छिप न पाएँगे
कभी भी
दोहरी पहचान से
किस विवशता में
अलग हो चल रहे हैं
तय करें किस ओर
अपना पथ
तथा जाना कहाँ
सब करें अन्याय
पर अब वार
जैसा हो, जहाँ
दृढ इरादे ही
सदा सम्बल रहे हैं