Last modified on 26 फ़रवरी 2024, at 10:17

तर्क जब से जवाँ हो गए / 'सज्जन' धर्मेन्द्र

तर्क जबसे जवाँ हो गए।
भाव जाने कहाँ खो गए।

कौन दे रोज़ तुलसी को जल,
इसलिए कैक्टस बो गए।

ड्राइ क्लीनिंग के इस दौर में,
अश्क से हम हृदय धो गए।

सूर्य खोजा किए रात भर,
हार कर भोर में सो गए।

जो सभी पर हँसे उम्र भर,
अंत में खुद पे वो, रो, गए।