भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तवील जितना सफर ग़ज़ल का / देवी नांगरानी
Kavita Kosh से
तवील जितना सफ़र ग़ज़ल का
कठिन है मंज़िल का पाना उतना
ये कैसी ख़ुशबू है सोच में भी
कि लफ़्ज़ बन कर गुलाब महका
कभी अंधेरों के सांप डसते
कभी उजाला न मन को भाता
वो चुलबुलाहट, वो खिलखिलाहट
वो मेरा बचपन न फिर से लौटा
कहीं तो मिलती नहीं है फि़तरत
तो दिल से दिल भी कहीं है जुड़ता
है दीप मंदिर का ये मेरा दिल
जो भक्ति के तेल से है जलता
ये झूठ इतना हुआ है हावी
कि सच भी आकर गले में अटका
गुमाँ हुआ ये क्षितिज पे 'देवी'
जमीं पे यूँ आसमाँ है झुकता