भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तसव्वुर किसी ने किया हो किसी का / मधुभूषण शर्मा 'मधुर'
Kavita Kosh से
तसव्वुर किसी ने किया हो किसी का
कि रिश्ता यही है ख़ुदा आदमी का
पता मौत का भी वही दे सकेगा
दिया जिसने इसको पता ज़िन्दगी का
करो पार पहले अँधेरों की बस्ती
मिलेगा तभी जा के घर रोशनी का
कहूं क्या इसी को मैं रहमत ख़ुदा की
मिला बाद मुद्दत जो लम्हा ख़ुशी का
बहुत ख़ूब ख़लक़त ने समझा है ख़ालिक़
कि समझे न जो वो करिश्मा उसी का