भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ताक धिना-धिन / दीनदयाल उपाध्याय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ताक धिना-धिन, ता-ता धिन-धिन!
किरनें लाईं सोने से दिन!
चिड़िया चहकी
फर-फर फड़की,
हवा बह उठी
हल्की-हल्की,
सरसर सरकी छन-छन, छिन-छिन!
किरनें लाईं सोने से दिन!
धरती जागी
कलियाँ जागीं,
सोई सभी
तितलियाँ जागीं,
फूल खिले बगिया में अनगिन!
किरनें लाईं सोने से दिन!
जगी किताबें
जगे मदरसे,
बड़ी दूर जाना है
घर से,
उठ ले, उठकर तू गिनती गिन!
किरनें लाईं सोने से दिन!