भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ताना बाना / पंकज सुबीर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अलसाई हुई भोर की
ये मादल गंध
जो छटपटा रही है
तुम्हारे बालों में
उसे बीज दो
मेरे अंदर
ठीक वहाँ
जहाँ
बुन रही है
गुनगुनी
गीली मिट्टी
किसी अप्रत्याशित
स्वप्न का
ताना बाना