भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तारे गिनवाए या सहर दिखलाए / नासिर काज़मी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तारे गिनवाए या सहर दिखलाए
देखिये शामे-ग़म कहां ले जाए

सुबहे-नौरस का राग सुनते ही
शबे-गुल के चराग़ मुरझाए

सुब्ह निकले थे फ़िक़्रे-दुनिया में
खानाबरबाद दिल ढले आए

क्यों न उस कमनुमा को चांद कहूँ
चांद को देखकर जो याद आए।