भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तालिब था तू खुद-नुमाई का गर मुझ से / रमेश तन्हा
Kavita Kosh से
तालिब था तू खुद-नुमाई का ग़र मुझ से
मेरे भी तो होने के, सबब कुछ होते
शायद हो जवाज़ तेरे होने का कुछ
मानी ही नहीं खुलते मिरे होने के।