भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तीन आवाज़ें-आवाज़-तीन / अवतार एनगिल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अरी, ओ!
मेरी अपाहज सदी
ऊंघती न रह जाना
तेरे बुरे दिनों में
एक बाज़ार के बहरूपिये
तेरे द्वार आयेंगे_
तेरे द्वार आयेंगे
और तेरे बच्चों के हाथों मे
झुनझुने देकर
उनके सपने
छीन ले जायेंग़े