भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुमने प्रेम कहा और डूब गई / वंदना मिश्रा
Kavita Kosh से
तुमने प्रेम कहा और डूब गई
मैं प्रेम में,
जानती हूँ
असम्भव था
मिलना हमारा।
जिस पौधे को रोपा था हमने
सोच कर कि सुगन्धित पुष्प देगा,
मुरझा गया,
मैंने लाख जतन किये,
बचा न सकी।
दुःख उसके मुरझाने का है,
पर ज़्यादा यह कि
तुम्हें इसका
कोई दुःख नहीं था।