भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुमने मुझको दरवाज़े से लौटाया है / कृष्ण मुरारी पहारिया
Kavita Kosh से
तुमने मुझको दरवाज़े से लौटाया है
वही दर्द मैंने इन गीतों में गाया है
तुमने ही पावस के दिन आवाज़ लगाई
पहले ही परिचय में कर ली प्रेम-सगाई
छूकर प्राणों से प्राणों को आग लगाई
आज अचानक स्वर में परिवर्तन आया है
तुमने ही अपनी उपलब्धि गँवाई हँसकर
गाते जैसे वैभव के दलदल में फँसकर
सुखिया कोसेगी तुमको अन्तर में बसकर
छूटेगा अब छल दृगों पर जो छाया है
14.07.1962